गुरुवार, 25 मई 2023
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjl8Amn9Ko_FVl1BSSplh1sdLLeF8szE3qdgwJjCN_7oxujKubsO2HDri-UyaUqnIHIU83toxmPUHZfMqfZbvwNaBhV2TbNSLHOUmyUv5fcmP2FiBMjSa5rUmUpzMtt_9jQWIf6XnaO1Jw66WVSOtSuHJOLTCGXTx06G3jj9OgXh89be9LueJFjra6GvA/s400/images%20%286%29.jpeg)
सरधना। क्षेत्र के गांव नानू निवासी विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। कई जगह तलाश करने के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिली। विवाहिता के मायके वाले थाने पहुंचे और पति सहित अन्य ससुरालियों पर विवाहिता की हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी।
थाना लिसाड़ी गेट निवासी आरिफ पुत्र अलीमुद्दीन ने तहरीर में बताया कि उसकी बहन नरगिस की 10 साल पहले गांव नानू में शादी हुई थी। आरोप है कि कई सालों से ससुराल वाले विवाहिता को दहेज लाने के लिए उसका उत्पीड़न कर रहा था। ससुरालियों द्वारा परेशान करने के बाद विवाहिता अपने मायके चली गई। करीब 15 दिन पहले बिचौलिया मायके वालों को समझाते हुए विवाहिता को ससुराल छोड़ने की बात कहते हुए लेकर आया था।
महिला के पति से संपर्क करने के बावजूद विवाहिता से बात नहीं कराई गई। बुधवार को थाने पहुंचकर विवाहिता के मायके वालों ने पुलिस को अवगत कराया। थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत पचौरी का कहना है कि विवाहिता के लापता होने के मामले में जांच की जा रही है। संवाद
एक टिप्पणी भेजें