खरखौदा (मेरठ)। सहकारी समिति के चुनाव की रंजिश में रविवार को पांची गांव में वैभव त्यागी (32) पर गांव के कुछ युवकों ने फायरिंग कर दी। तीन गोली लगने से वैभव की गंभीर रूप से घायल हो गया।वैभव के परिजनों की ओर से ग्राम प्रधान के बेटे समेत चार लोगों के खिलाफ खरखौदा थाने में जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। खरखौदा पुलिस ने आरोपी सुमित त्यागी, रोनिक त्यागी और बॉबी त्यागी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने चुनाव में मारपीट के बाद एलान किया था कि वह बदला लेंगे। गोलियां मारने के बाद भी उन्होंने कहा कि बदला ले लिया है।
वैभव त्यागी उर्फ मनु पुत्र स्वर्गीय नीरज त्यागी गाजियाबाद नगर निगम में ठेकेदारी करता है। रविवार सुबह साढ़े दस बजे वह बाइक से गांव में परचून की दुकान पर गया था। वह सामान लेने उतरा तो पीछे से आए युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। वैभव को सिर, गले और छाती में तीन गोलियां लगीं। इसके बाद आरोपी हथियार लहराते हुए फरार हो गए। गंभीर हालत में वैभव को मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना पर एसपी देहात कमलेश बहादुर और सीओ किठौर रुपाली राय पहुंचीं। फोरेंसिक टीम ने भी सुबूत जुटाए। पुलिस ने घटनास्थल से एक तमंचा, एक पिस्टल और खोखे बरामद किए हैं।
वैभव के चाचा धीरज त्यागी ने गांव के सुमित त्यागी पुत्र जीत सिंह, बोबी त्यागी पुत्र मंगू और रोनिक त्यागी पुत्र पवन के खिलाफ जानलेवा हमला और ग्राम प्रधान के पुत्र कर्ण त्यागी को साजिश रचने के आरोप में नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। खरखौदा थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि सुमित, रोनिक और बॉबी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गांव में पुलिस तैनात की गई है।
सहकारी समिति के चुनाव में हुआ था टकराव
करीब दो माह पूर्व हुए किसान सेवा सहकारी समितियों के चुनाव को लेकर दोनों पक्षों में टकराव हुआ था। एक माह पहले भी दोनों पक्ष भिड़े थे और मारपीट की गई। पुलिस के अनुसार उस समय गांव के लोगों ने मामले को निपटाने की कोशिश की थी, लेकिन सुमित पक्ष ने ऐलान किया था कि मारपीट का बदला लेंगे।
आत्मसमर्पण की रही चर्चा
घटना के बाद जब पुलिस पहुंची तो उसके बाद से ही हमलावरों के आत्मसमर्पण की चर्चा होने लगी। पुलिस ने आरोपी पक्ष के दो पुरुषों और महिलाओं सहित कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया। शाम को पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
सिर में फंसी हैं गोली
- वैभव को तीन गोलियां लगी हैं। एक गोली पेट में लगकर पार हो गई। दूसरी गर्दन में पार हुई और तीसरी गोली सिर में फंसी हुई है। वैभव का एक बेटा और एक बेटी है।
--चुनावी रंजिश में गोलियां मारी गईं। तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। - कमलेश बहादुर, एसपी देहात
एक टिप्पणी भेजें