चालक का आरोप है कि पुलिस ने लूट की बजाय चोरी में रिपोर्ट दर्ज की है। अब उच्चाधिकारियों से मिलकर थाना पुलिस की शिकायत की जाएगी।
जिला मुजफ्फरनगर के गांव नंगला बुजुर्ग निवासी सलमान ने बताया कि उसका भाई यूसुफ शुक्रवार सुबह 10 बजे वन विभाग की लकड़ी लेने गजरौला गया था। वापस लौटते समय रात के लगभग दो बजे गंगा पुल से होते हुए भीकुंड तिराहे पर पहुंचा तो बाइकों पर सवार पांच बदमाशों ने ट्रैक्टर रुकवा लिया और यूसुफ को कच्चे रास्ते पर ले जाकर मारपीट करते हुए पांच हजार की नगदी और मोबाइल लूट लिया। बदमाशों ने उसे बांध कर डाल दिया और ट्राले को छोड़कर ट्रैक्टर लूटकर फरार हो गए। यूसुफ कुछ देर बाद किसी तरह बंधनमुक्त होकर सड़क पर पहुंचा। तभी गंगा पुल की ओर से पुलिस की गाड़ी आती दिखाई दी। लूट की जानकारी मिलने पर पुलिस ने रात में ही कई रास्तों पर कांबिंग की, लेकिन बदमाशों व ट्रैक्टर का कोई सुराग नहीं लग सका। आरोप है कि पुलिस ने लूट की जगह चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया।
एसपी देहात कमलेश बहादुर का कहना है कि मामला संदिग्ध है। पता चला है ट्रैक्टर को स्टार्ट छोड़कर चालक किसी से रास्ता पूछने उतर गया था, तभी चोर ट्रैक्टर ले गए। यदि जांच में अन्य तथ्य प्रकाश में आते हैं, तो धाराएं संशोधित कर दी जाएगी मेरठ ब्यूरो
एक टिप्पणी भेजें