मेरठ। एक सप्ताह पूर्व कलक्ट्रेट गेट पर हुए सड़क हादसे के मामले में केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की है। गढ़ रोड पर जयभीम नगर में रहने वाले राकेश कुमार ने सिविल लाइन थाने में तहरीर दी।
उन्होंने बताया कि छह मई को वह अपनी मां जयवंती देवी के साथ किसी काम से कलक्ट्रेट जा रहे थे। इसी दौरान कलेक्ट्रेट गेट पर पीछे से तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में मां की पैर की हड्डी टूट गई। उनका ऑपरेशन कराया गया। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संवाद
एक टिप्पणी भेजें