मेरठ/मुंडाली। मुंडाली के नंगलामल गांव में शनिवार आधी रात 10 से ज्यादा हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने मकान में धावा बोल दिया। उन्होंने छत पर सो रहे दंपती और आठ साल के बेटे को बंधक बना लिया।मारपीट कर परिवार के लोगों को कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद अलमारी का ताला तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात और 50 हजार रुपये की नकदी और गैस सिलिंडर लूटकर फरार हो गए। डकैती की घटना के बाद एडीजी राजीव सभरवाल, आईजी नचिकेता झा औैर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
मुंडाली के नंगालामल गांव में शिवम पुत्र अनिल तोमर समयपुर मार्ग पर गांव के बाहरी छोर पर परिवार के साथ रहते हैं। शनिवार रात शिवम पत्नी प्रियंका और बेटे प्रांजल के साथ छत पर सोए हुए थे। रात करीब साढ़े 12 बजे हथियारबंद 10-12 बदमाश दीवार फांदकर घर में घुस गए। बदमाशों ने छत पर पहुंचकर शिवम को रोटी देने की बात कहते हुए उठा लिया। इसके बाद तीनों को तमंचे के बल पर नीचे कमरे में ले गए। बदमाशों ने शिवम से सेफ की चाबी मांगी तो उसने बताया कि वह दूसरे भाई के घर में मां के पास है। इस पर बदमाशों ने शिवम की पिटाई कर दी।
तीनों के हाथ-पैर बांधकर कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद ताले तोड़कर सेफ में रखे प्रियंका के सोने और चांदी के जेवरात निकाल लिए। दूसरे कमरे में संदूक का ताला तोड़कर शिवम की मां के सोने के जेवरात, कपड़े और 50 हजार रुपये लूट लिए। बदमाशों के जाने के बाद किसी तरह हाथ खोलकर शिवम ने भाई विशाल और पुलिस को घटना की जानकारी दी। परिवार वालों ने बताया कि बदमाश करीब 16 तोले सोना, चांदी और - लूट ले गए बदमाश छत के सहारे घर में घुसे हैं। डकैती के मामले में मुंडाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। घटना के खुलासे के लिए कई टीमें लगाई हैं। - रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी
एक टिप्पणी भेजें