दो हजार के नोट बंद होने की सूचना पर शनिवार को काफी संख्या में लोगों ने अपने बैंक खातों में नोट जमा किए। वे कभी भी फार्म भरकर अपने खातों से पैसे निकाल सकते हैं। 23 मई से वे लोग भी नोट बदल सकते हैं, जिनके बैंक में खाते नहीं हैं।शहर की किसी भी बैंक शाखा में इन्हें अपने आधार कार्ड की कॉपी दिखानी होगी। बैंक तय सीमा तक (20 हजार रुपये) नोट लेंगे और उनके बदले में धनराशि देंगे। बैंकों ने इसकी तैयारी कर ली है। हालांकि अलग से कोई काउंटर नहीं बनाया गया है।
शहर में केनरा बैंक की दो चेस्ट के साथ सभी बैंकों की चेस्ट हैं। बैंक अधिकारियों का मानना है कि कैश को लेकर कोई समस्या नहीं आएगी। वर्ष 2017 से 2 हजार रुपये के नोटों की छपाई बंद कर दी गई थी। बैंकों ने भी 2 हजार के नोट देने लंबे समय से बंद कर रखे हैं। ऐसे में मध्यम वर्ग के पास 4 से 5 नोट ही दो हजार के होंगे। एक व्यक्ति एक दिन मैं 20 हजार के नोट बदल सकता है। मनी एक्सचेंज के लिए एसबीआई, पीएनबी, केनरा बैंक सहित सभी बैंक पूरी तरह से तैयार हैं।एलडीएम सुशील कुमार मजूमदार ने बताया कि मेरठ में प्रतिदिन 50 करोड़ से अधिक का बैंक कैश का आदान प्रदान होता है। देश में 3.68 लाख करोड़ के 2 हजार के नोट जमा होने हैं। ऐसे में किसी भी स्थिति में किसी तरह की समस्या नहीं होगी। बैंकों द्वारा सभी तरह की व्यवस्था कर ली गई।
आमजन पर नहीं पड़ेगा कोई प्रभाव
सीए अनुपम शर्मा ने बताया कि 2 हजार की नोटबंदी का आम आदमी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। क्लीन नोट पॉलिसी के तहत नोट बंद किए गए हैं। ये नोट बाजार में चलन में भी नहीं हैं। 10 प्रतिशत पुराने नोट बैंकों में जाएंगे।
देश की अर्थव्यवस्था को होगा फायदा
सीए केपी सिंह ने बताया कि यह कदम देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगा। हमारे देश में कुछ लोग टैक्स चोरी करते हैं। इसलिए नकद में भुगतान करते हैं। ऐसे में कालेधन में कमी आएगी।
जमीन से सोने तक की होगी खरीद
सीए पीयूष अग्रवाल ने कहा कि हालांकि 2016 में शुरू किए गए नोट को 2023 में बंद करना काफी हद तक अनुचित है। यह नोटबंदी न होकर लीगल टेंडर है। लोग सोना, जमीन, इलेक्ट्रानिक्स और अन्य जरूरत की वस्तुएं खरीदेंगे।
वेस्ट यूपी में गर्मी का असर बढ़ता जा रहा है। आगामी 48 घंटे तक पारा चढ़ेगा और 40 डिग्री के पार जा सकता है। इसके साथ ही लू का असर भी तेज होगा। 23 से 25 मई तक बूंदाबांदी के आसार है। शनिवार को मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री व रात का न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया।
कृषि विवि के मौसम वैज्ञानिक डाॅ. यूपी शाही ने बताया कि 22 मई को फिर से सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के चलते 23 से 25 मई तक तेज हवा के साथ वेस्ट यूपी में हल्की बारिश हो सकती है।
शनिवार को मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 181, बागपत का 241, गाजियाबाद का 178 दर्ज किया गया। जयभीमनगर में एक्यूआई 210, गंगानगर में 190, पल्लवपुरम में 181, दिल्ली रोड पर 215, बेगमपुल पर एक्यूआई 225 दर्ज किया गया।
एक टिप्पणी भेजें