मेरठ। दिल्ली-देहरादून के बीच आठ कोच की वंदे भारत ट्रेन 25 मई से चलेगी। इसमें रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव बैठकर आएंगे। 23 मई को खाली वंदे भारत ट्रेन देहरादून से दिल्ली जाएगी ताकि हर स्टेशन पर जनता देखे।रेलवे प्रशासन शुभारंभ से पहले वंदे भारत ट्रेन जनता को दिखाएगा। 23 मई को खाली ट्रेन देहरादून से दिल्ली जाएगी। अधिकारियों ने बताया यह जनशताब्दी के स्टॉपेजों पर रुकेगी। संभव है कि 23 मई से इसमें आरक्षण भी शुरू हो जाएगा।
स्थानीय रेलवे अधिकारी 25 मई को वंदे भारत ट्रेन का स्वागत करने की तैयारी में जुटे हैं। जिसके तहत जनप्रतिनिधियों को बुलाने की तैयारी की जा रही है। सिटी स्टेशन के अधीक्षक आरपी शर्मा ने बताया कि 23 मई को वंदे भारत ट्रेन के आठों खाली कोच देहरादून से आएंगे, ताकि जनता देखे।
एक टिप्पणी भेजें