मेरठ। भगत सिंह मार्केट में युवतियों के साथ खरीदारी कर रहे युवक के साथ मारपीट करने के मामले में एक आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दूसरी ओर भाजपा नेता सचिन सिरोही ने सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत करेंगे।
शनिवार दोपहर करीब दो बजे एक युवक और दो युवतियां भगत सिंह मार्केट चेयरमैन वाली गली में खरीदारी कर रहे थे। आरोप है कि युवतियों ने जब युवक का हिंदू नाम लिया तो वहां मौजूद कर्मचारी भड़क गए। कुछ ही देर में और लोग भी आ गए। उन्होंने युवक को पीटना शुरू कर दिया और युवतियों के साथ भी अभद्रता की। बाद में इस घटना का वीडियो वायरल हो गया। इस मामले में भाजपा नेता सचिन सिरोही ने पुलिस अधिकारियों से बात की और सभी आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की।
कोतवाली प्रभारी संजय वर्मा ने बताया कि वीडियो के आधार पर एक दुकान पर काम करने वाले आरोपी मोहम्मद तनवीर को गिरफ्तार किया गया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया। यहां से जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि वीडियो की पड़ताल के बाद ही करीब 15 आरोपियों की पहचान की गई है। उनके बारे में पूरी जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें