मेरठ। पुलिस लाइन स्थित सभागार में बकरीद की तैयारियों को लेकर आईजी रेंज नचिकेता झा ने जिले के सभी एसपी, सीओ और थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। इसके साथ पुलिस लाइन की कैंटीन, मैस, बैरकों का भी निरीक्षण कियाइसके लिए पुलिस अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। सोमवार को आईजी मेरठ रेंज नचिकेता झा ने एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी देहात कमलेश बहादुर, एसपी सिटी पीयूष कुमार समेत सभी सर्किल के सीओ के साथ व्यवस्थाओं पर मंथन किया। उन्होंने अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा।
यह भी कहा गया कि स्टंट करने वाले और माहौल बिगाड़ने वालों पर कड़ी नजर रखी जाए। इस दौरान निर्देश दिए गए संवेदनशील और असंवेदनशील क्षेत्रों को चिह्नित कर आरएएफ और पीएसी तैनात की जाए। बार्डर चेकिंग स्कीम लागू की जाए और पशु अवशेषों को इधर-उधर न फेंकने दिया जाए।
एक टिप्पणी भेजें