मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) 1200 करोड़ की कुल 345 संपत्तियों की ई-नीलामी करेगा। इसमें अस्पताल, बेंक्वेट हॉल, नर्सिंग होम, वेलनेस सेंटर, नर्सरी व प्राईमरी स्कूल, जूनियर हाई स्कूल, इंटर कॉलेज व उच्च शिक्षण संस्थाओं के भूखंडों के साथ ही आवासीय एवं व्यवसायिक भूखंड शामिल हैं।इसके लिए पंजीकरण शुरू कर दिया गया है। सोमवार से प्राधिकरण के खाते में धन जमा करा सकेंगे।
मेडा के सचिव चंद्रपाल तिवारी ने बताया कि 16 जून को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक ई-नीलामी होगी। इसमें आवासीय, व्यवसायिक के साथ ही मिश्रित भू उपयोग की 345 संपत्तियां शामिल हैं, जिनकी कीमत करीब 1200 करोड़ आंकी गई है।
आज से 12 जून तक पेपर डाउनलोड कर सकेंगे। नीलामी के लिए सर्वे पूरा कर लिया गया है। इसमें गंगानगर, शताब्दीनगर, लोहियानगर, मेजर ध्यानचंद नगर, रक्षापुरम, पल्लवपुरम, गंगानगर, वेदव्यासपुरी, सैनिक विहार आदि योजनाओं की संपत्तियां शामिल हैं।
आवास विकास ने भी शुरू किया सर्वे
आवास एवं विकास परिषद की ओर से भी विभिन्न योजनाओं में संपत्तियों के लिए सर्वे शुरू कर दिया गया है। इससे खाली संपत्तियां तलाशी जाएंगी। सहायक आयुक्त केशव राम ने बताया कि निकाय चुनाव के मद्देनजर ई-नीलामी नहीं हो सकी, अब इसे फिर से शुरू कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए सर्वे चल रहा है।
एक टिप्पणी भेजें