मेरठ मे नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर के L-2 मे रंजिश के चलते 10-15 दबंग लोगों ने घर मे घुसकर गंभीर बीमारियों से जूझ रही महिला के साथ बदतमीजी, गाली गलौज एवं अभद्रता की एवं आरोपियों ने महिला के लाइफ स्पोर्ट सिस्टम को हटा दिया और मरणासन्न अवस्था में छोड़कर फरार हो गए। सूचना के अनुसार पीड़िता गंभीर हालत में मेरठ के मेडिकल कॉलेज (लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज) में भर्ती है। उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
वहीं पीड़िता के पति ने बताया कि उसके द्वारा एक मुकदमा 48/2020 दिनांक 20-8-20 को थाना नौचंदी पर दर्ज कराया गया था जिस कारण उक्त लोग पीड़िता के पति से रंजिश रखते हैं और इस मुकदमे को वापस लेने का दबाव बनाते रहते हैं।दिनांक 29-5-2023 को दोपहर में पीड़िता का पति अपने घर पर मौजूद नहीं था।इस दौरान प्रिंस s/o जयभगवान,नेहा w/o योगेश व प्रेमलता उर्फ बिल्लो w/o जयभगवान निवासी एल-1733 व मौन्टी s/o रामे;संजय, प्रशांत उर्फ लक्की पुत्र हरीश आनंद, हरीश आनंद s/o साईंदास 708/2 और मोनिका w/o रामे व दो महिला और चार अज्ञात पुरुष पीड़िता के घर मे घुस आये एवं गंभीर बीमारियों से ग्रस्त पीड़िता शोभा रानी के साथ बदतमीजी एवं गाली-गलौच करने लगे एवं कहने लगे की या तो अपने पति से कहकर मुकदमा वापिस करा दे अन्यथा अच्छा नहीं होगा एवं दबंगो ने पीड़िता की लाइफ सपोर्ट सिस्टम को हटा दिया एवं मरणासन्न अवस्था में छोड़कर फरार हो गए।
इनके इस कृत्य की वजह से पीड़िता की हालत काफी बिगड़ गई एवं पीड़िता को चिंताजनक हालत में मेडिकल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।वहीं पीड़िता के पति ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।
देखे वीडियो
एक टिप्पणी भेजें