मेरठ में नौचंदी थाना पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक लुटेरे संजय उर्फ डोली को गिरफ्तार किया है। वह दिन में होटल चलाता था और शाम होते ही अपने साथी के साथ मिलकर महिलाओं से चेन और कुंडल लूट लेता था।
आठ लाख का कर्ज उतारने के लिए होटल संचालक अपने साथी के साथ मिलकर ऐसी वारदात कर रहा था। उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चोरी की बाइक, तमंचा, छह चेन, एक अंगूठी और अन्य सामान बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ मेरठ, गाजियाबाद सहित अन्य थानों में 42 मुकदमे दर्ज हैं।
सीओ सिविल लाइन अरविंद चौरसिया ने बताया कि 25 अप्रैल को शास्त्रीनगर की रहने वाली एक महिला की चेन लूट ली गई थी। नौचंदी थाने में मामला दर्ज किया गया। इसके बाद एसओजी और सर्विलांस टीम को भी इसमें शामिल किया गया। जांच के बाद मूल रूप से गाजियाबाद के फफराना गांव निवासी संजय (52) उर्फ डोली उर्फ खुशीराम को गिरफ्तार किया गया। वह फिलहाल मेरठ के गंगापुरम में रहता है और होटल संचालक है।
पूछताछ में पता चला कि आरोपी के खिलाफ मेरठ और गाजियाबाद सहित अन्य थानों में लूटपाट, चोरी और अन्य वारदात के 42 मामले दर्ज हैं। पकड़े गए आरोपी का साथी खतौली निवासी शौकत उर्फ मोनी अभी फरार है। उस पर भी दो दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं। दोनों आरोपी फिलहाल जमानत पर आए हुए हैं।
दामाद को बेचता था लूटे गए गहने
जांच में यह भी सामने आया कि पकड़े गए आरोपी होटल संचालक संजय उर्फ डोली का दामाद कंकरखेड़ा में सुनार की दुकान करता है। संजय अपने साथी के साथ मिलकर लूट करता था। इसके बाद लूटे गए गहनों को दामाद के यहां पर बेच देता था। आरोपी के पास से जो अपाचे बाइक बरामद हुई है, वह कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी। इस पर सीडी डिलक्स बाइक की फर्जी नंबर प्लेट लगाई गई थी।
तीन माह पहले कचहरी में हुई थी मुलाकात
होटल संचालक और शौकत उर्फ मोनू यूं तो पहले से ही अपराध की दुनिया में हैं, लेकिन इन दोनों की मुलाकात करीब तीन माह पहले कचहरी में हुई थी। इसके बाद से ही दोनों दोस्त बन गए थे और एक साथ मिलकर वारदात को अंजाम देते थे।
एक टिप्पणी भेजें