इनके खिलाफ पूर्व में 8 गैंगस्टर के मुकदमे, 35 हिस्ट्रीशीट और 28 पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई. आरोपियों में से कई सक्रिय नहीं हैं और लगातार निगरानी में रखा जा रहा है.
पुलिस ने इन 271 डकैत और 1267 लुटेरों के अलावा 511 चोर भी चिन्हित किए हैं. इनके खिलाफ अभियान शुरू किया गया है. शहर के सभी 15 थानों में इनके सत्यापन का काम शुरू किया गया है. खुलासा हुआ कि 271 डकैतों में से 16 ही एक्टिव हैं, जिनमें से दो जेल में और एक फरार है. 1297 लुटेरों में से 93 फिलहाल एक्टिव हैं. इनमें से 45 जेल में बंद हैं. 511 चोरों में से 38 जेल से बाहर हैं. सक्रिय अपराधियों की लिस्ट बनाकर इन पर एक्शन शुरू किया गया है. इन लोगों की संपत्ति की जानकारी जुटाई जा रही है. पूरे गिरोह को चिन्हित किया जा रहा है. पता किया जा रहा है हाल फिलहाल गैर जिलों में इनकी गतिविधियां तो नहीं रही हैं.
मेरठ का लिसाड़ी गेट गोकशों के लिए मुफीद जगह बन रहा है. शहर के 76 फीसदी गोकशों का पता ठिकाना लिसाड़ी गेट ही है. पिछले पांच साल में 118 आरोपी चिन्हित और गिरफ्तार हुए हैं.
इनमें से 90 गोकशों का पता लिसाड़ी गेट के मोहल्ले निकले हैं. वहीं, इनमें से 50 फीसदी ने पुलिस से बचने के लिए ठिकाने भी बदल दिए. इन सभी की तलाश की जा रही है.
पुलिस के जांच पड़ताल में नया खुलासा हुआ कि पिछले पांच साल में शहर में जो 118 गोकश चिन्हित हुए और पकड़े गए, उनमें से 90 आरोपी लिसाड़ी गेट के रहने वाले हैं. इनमें से कुछ के स्थाई अपने मकान हैं, जबकि बाकी सभी किराये पर रहते हैं. जेल जाने के समय जिस मकान में रह रहे थे, जेल से छूटते ही उसे छोड़कर दूसरी जगह किराये पर रहने लगते और धंधा शुरू कर देते. पुलिस के सत्यापन अभियान में खुलासा हुआ कि लिसाड़ी गेट में 46 आरोपी लापता हैं और इन गोकश का नया पता और मोबाइल नंबर नहीं मिल रहा है. ऐसे में थाना पुलिस की टीम को सक्रिय किया गया है.
अपराधियों पर एक नजर
अपराध कुल अपराधी एक्टिव जेल में फरार
डकैत 271 16 02 01
लुटेरे 1267 93 45 03
चोर 511 38 12 06
ये हुई कार्रवाई
पुलिस ने जिन अपराधियों की लिस्ट बनाई है, उनमें से 28 पर गुंडा एक्ट लगाया गया है. 52 आरोपियों पर गैंगस्टर के 8 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. इन्हीं बदमाशों में से 35 की हिस्ट्रीशीट खोली गई है.
गोकशों का 5 साल का रिकार्ड
शहर में गोकश की संख्या - 118
लिसाड़ी गेट निवासी - 90
लापता हुए - 46
गैंगस्टर लगी - 35
हिस्ट्रीशीट खुली - 17
पुलिस गोकशों के सत्यापन, उनकी धरपकड़ और बाकी कार्रवाई को लेकर अभियान चला रही है. ज्यादातर गोकश लिसाड़ी गेट में ही मिले हैं. इन पर शिकंजा कसा जा रहा है. - रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी मेरठ.
जागृति विहार एक्सटेंशन में जल्द बनेगी चौकी
जागृति विहार एक्सटेंशन सेक्टर 5 में पुलिस चौकी स्थापना के लिए आवंटी संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने सुशील कुमार पटेल के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन अरविंद कुमार चौरसिया से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. अरविंद चौरसिया ने जल्द ही क्षेत्र में पुलिस चौकी स्थापित कराने का आश्वासन दिया.
पुलिस ने डोजियर बनाने की प्रक्रिया शुरू की
पुलिस टीम ने शहर में चिन्हित किए गए सभी गोकशों के खिलाफ डोजियर बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. 35 गोकशों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई और इनमें से 19 की प्रॉपर्टी जब्त की. 17 की हिस्ट्रीशीट खोली गई.
एक टिप्पणी भेजें