मेरठ। जूम एप के माध्यम से जिला पर्यावरण समिति, जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक हुई। बैठक में डीएम और डीएफओ समेत 26 विभागों के अफसर शामिल हुए। बैठक में जिलेभर में इस बार रोपे जाने वाले 27 लाख पौधों को लेकर कार्ययोजना को लेकर चर्चा की।दूसरी ओर, गंगा स्नान मेला 30 मई को लगाया जाएगा।
डीएम दीपक मीणा की अध्यक्षता तथा डीएफओ राजेश कुमार के संचालन में हुई बैठक में मिशन लाइफ कार्यक्रम को लेकर सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को डीएम ने निर्देश दिए कि वह 5 जून तक अपने विभागों में कराए जाने वाले कार्यक्रमों की कार्ययोजना तैयार कर दो दिन के अन्दर उपलब्ध करा दें।
जिला पर्यावरण समिति की बैठक में समीक्षा के दौरान निर्देश दिए गये कि सिंगल यूज प्लास्टिक, सॉलिड वेस्ट एवं बायो-मेडिकल वेस्ट के निस्तारण का सघन मॉनिटरिंग के लिए फॉरमेट तैयार करें। इसकी समीक्षा प्रत्येक सप्ताह की जाए। जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक में डीएफओ राजेश कुमार ने वर्षाकाल 2023 में होने वाले कुल 27 लाख पौधरोपण के लक्ष्यों को विभिन्न कार्यदायी विभागों को आवंटन किया। इसके अलावा जिला गंगा समिति की बैठक में गंगा स्नान मेला जो 30 मई को लगाया जाना है उसमें गंगा स्वच्छता के लिए व्यापक कार्यक्रमों का आयोजन करने के निर्देश दिए।
एक टिप्पणी भेजें