सरधना-एसडीएम सरधना ने मंगलवार को एक अभियान के तहत हर्रा, खिवाई व पांचली बुजुर्ग में करीब 175 बीघा भूमि पशु चारागाह की कब्जा मुक्त कराई। दबंग लोगों ने भूमि पर कब्जा किया हुआ था।कुछ लोग खेती भी कर रहे थे। एसडीएम ने अपनी देखरेख में फसल पर ट्रैक्टर चलवाया और भूमि को कब्जा मुक्त करा दिया। भारी पुलिस बल इस कार्रवाई के दौरान तैनात रहा।
एसडीएम जागृति अवस्थी ने बताया कि कस्बा खिवाई, हर्रा और पांचली बुजुर्ग में लगभग 175 बीघा पशु चारागाह की भूमि पर अवैध कब्जा था। लगातार इसकी शिकायतें मिल रही थी। मंगलवार को उन्होंने राजस्व विभाग की टीम को साथ लेकर तीनों जगह जाकर मौका मुआयना किया। तीनों ही जगह भूमि पर अवैध कब्जे तथा अतिक्रमण मिला। कुछ लोग भूमि पर कब्जा कर वहां अवैध रूप से खेती कर रहे थे। मौके पर फसल भी खड़ी हुई मिली। एसडीएम ने ट्रैक्टर-टीलर की मदद से फसल को खुर्द-बुर्द करा दिया। इसके अलावा अतिक्रमण हटवाकर 175 बीघा भूमि कब्जा मुक्त करा दी जिन लोगों ने कब्जा किया हुआ था उन्हें सख्त चेतावनी भी एसडीएम के द्वारा दी गई। फिलहाल राजस्व विभाग की टीम ने भूमि को अपने कब्जे में ले लिया था। इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा जिसके चलते बिना किसी विरोध के भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया। इस मौके पर राजस्व टीम में नायब तहसीलदार राहुल सिंह, राजस्व निरीक्षक वीरपाल राणा, लेखपाल पंकज कुमार, ललित कुमार, दिनेश कुमार, हरबीर, लोकेश कुमार, विश्वनाथ भी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें