मवाना/मेरठ। निजी कंपनी के कर्मचारी नंदन मेहता से 15 लाख की लूट के मामले में रविवार को एडीजी राजीव सभरवाल मवाना पहुंचे। उन्होंने मवाना थाना प्रभारी से पूरे मामले की जानकारी ली। साथ ही निर्देश दिए कि जल्द ही खुलासा किया जाएघटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जाएं और जो भी संदिग्ध हैं, उनसे पूछताछ की जाए। एडीजी ने हिदायत दी कि अपराध पर लगाम कसी जाए और अनसुलझे मामलों को सुलझाया जाए। करीब एक घंटा रुकने के बाद एडीजी चले गए।
नंदन मेहता इंडिया वन कंपनी के एटीएम में रुपये डालने का काम करता है। फलावदा चौराहे के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचा दिखाकर 15 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर रखा है, लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई पता नहीं चल सका।
एडीजी ने किया सदर थाने का निरीक्षण
मेरठ। एडीजी राजीव सभरवाल ने रविवार को सदर थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर से लेकर अपराध रजिस्टर भी चेक किया। इसके अलावा लंबित मामलों की जांच जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। दोपहर करीब 11 बजे एडीजी थाने में पहुंचे। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क का मुआयना किया। साथ ही थाने में आने वाले प्रार्थना पत्र की संख्या और उनके निस्तारण के बारे में भी जानकारी ली। पुराने मामले लंबित रहने पर नाराजगी जताई। कहा कि अपराध पर हर हाल में अंकुश लगाया जाए। रात के समय थाना प्रभारी से लेकर चौकी प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों की गश्त भी बढ़ाई जाए। जो भी अपराधी फरार चल रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी की जाए।
एक टिप्पणी भेजें