पल्लवपुरम पी पाकेट निवासी सौरव यादव (34) पुत्र देवेंद्र यादव टाटा मोटर्स में सेल्स मैनेजर पद पर तैनात थे. वह अपनी कार से मोदीनगर स्थित एक अन्य कंपनी में इंटरव्यू देने गए थे.
रात दस बजे वह कार से मेरठ आ रहे थे. कंकरखेड़ा बाईपास के पास अनियंत्रित होकर कार सड़क के दूसरी साइड पर चली गई. इसी दौरान मुजफ्फरनगर से तेज गति से आ रहे टैंकर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही कार के परखच्चे उड़ गए. कार चालक सौरव यादव की मौके पर ही मौत हो गई. आसपास के लोगों ने पुलिस को फोन किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेजा. युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो रोकर बुरा हाल हो गया.
एनआरसीआरोपियों की तलाश में छापा, दो दबोचे
मेरठ में एनआरसी के मुकदमों में शामिल आरोपियों की तलाश में ब्रह्मपुरी पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी की. पुलिस ने लिसाड़ी गेट से फरमान,दानिश को दबोचा है.
पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी एनआरसी के मुकदमों में जेल गए थे. इसके बाद वह जमानत पर बाहर हैं. जांच में पता चला है कि वह दुबारा से शहर का माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं. 20 दिसंबर 2019 को शहर में सीएए और एनआरसी के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन में जमकर हिंसा हुई थी. लिसाड़ी गेट इलाके व जाकिर कॉलोनी पर प्रदर्शन में उपद्रवियों ने पुलिस व प्रशासनिक अफसरों पर गोली चलाई थी. उपद्रवियों की गोली से तीन से ज्यादा लोग मारे गए थे. गोली चलाते हुए कई उपद्रवी सीसीटीवी में कैद हो गए थे.
एक टिप्पणी भेजें