दौराला की शक्ति कॉलोनी निवासी व्यापारी दीपक से दौराला निवासी एक व्यक्ति ने फोन पर जान से मारने की धमकी देकर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। रविवार को पीड़ित ने आईजी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।धमकी के बाद से पीड़ित का परिवार दहशत में है।
शक्ति कॉलोनी निवासी दीपक ने बताया कि वह व्यापारी है। आरोप है कि 14 मई को दौराला के ही एक व्यक्ति ने उसे फोन किया और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। उक्त व्यक्ति ने फोन कर 10 लाख की रंगदारी मांगी।
पीड़ित ने विरोध किया तो उक्त व्यक्ति ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने बताया कि वह पत्नी व 11 वर्षीय बेटी के साथ रहता है। धमकी मिलने के बाद से ही पीड़ित के परिवार में दहशत है। रविवार को पीड़ित परिवार के साथ आईजी से मिलने पहुंचा और प्रार्थना पत्र देते हुए शिकायत की।
पीड़ित ने जल्द कार्रवाई की मांग की। साथ ही परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की। आईजी ने पीड़ित को आश्वासन दिया।
एक टिप्पणी भेजें