मऊ : दोहरीघाट थाना क्षेत्र के ऊसरी चट्टी पर मंगलवार की दोपहर लगभग ढ़ाई बजे एक पान की दुकान पर दो युवकों के बीच विवाद हो गया। इसमें एक युवक ने गाली चला दी।गोली उसरी खुर्द निवासी 20 वर्षीय शुभम मौर्य पुत्र जितेंद्र मौर्य के सीने में लगी। लहुलूहान युवक को इलाज के लिए आजमगढ़ ले जाया जा रहा था। रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया।
सूचना मिलते ही थाने की पुलिस भी पहुंची। थोड़ी देर बाद पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय पुलिस को गोली मारने वाले की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
उसरी खुर्द निवासी दोपहर में पान की दुकान पर खड़ा था। इसी दौरान उसरी निवासी एक युवक भी आ गया। थोड़ी देर में दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी। मामला हाथापाई तक जा पहुंचा। इसी बीच दूसरे युवक ने शुभम मौर्य को लक्ष्य कर एक गोली दाग दी। गोली ठीक उसके सीने में लगी। दिनदहाड़े गोली चलते ही जहां बाजार में अफरा-तफरी मच गई।
वहीं शुभम मौर्य लहुलूहान होकर वहीं गिर गया। स्थानीय लोग उसे सीएचसी बड़राव ले गए। यहां गंभीर स्थिति देख रेफर कर दिया गया। लोग उसे इलाज के लिए आजमगढ़ ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दोहरीघाट राजकुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए।थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय लोगों से घटनाक्रम के बाबत पूछताछ की और स्थानीय पुलिस को गोली मरने वाले के जल्द गिरफ्तारी के आदेश दिए।
एक टिप्पणी भेजें