इस सीन से मिली थी शोहरत
हिंदी-अंग्रेजी और उर्दू बोलने में माहिर मंदाकिनी फिल्म राम तेरी गंगा मैली से शोहरत की बुलंदियों पर पहुंच गई थीं. दरअसल, इस फिल्म में मंदाकिनी सफेद रंग की पारदर्शी साड़ी पहनकर झरने के नीचे नहाने का सीन किया था, जिसने उस वक्त हर तरफ हलचल मचा दी थी. दरअसल, उस जमाने के हिसाब से यह सीन बेहद बोल्ड था, जिसकी काफी आलोचना भी हुई थी.
मंदाकिनी ने डिंपल को किया था रिप्लेस
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि मंदाकिनी बचपन से ही हीरोइन बनना चाहती थीं, लेकिन जिस फिल्म ने उन्हें मशहूर किया, उसके लिए वह पहली पसंद नहीं थीं. दरअसल, इस फिल्म के लिए डिंपल कपाड़िया पहली पसंद थीं, लेकिन मंदाकिनी की खूबसूरती ने राज कपूर को अपना फैसला बदलने के लिए मजबूर कर दिया था. जब मंदाकिनी ने यह फिल्म की, उस वक्त वह महज 22 साल की थीं.
इन कलाकारों संग बनी थी मंदाकिनी की जोड़ी
राम तेरी गंगा मैली फिल्म हिट होने के बाद मंदाकिनी के पास कई फिल्मों की लाइन लग गई. इसके बाद उन्होंने गोविंदा और मिथुन समेत कई दिग्गज कलाकारों के साथ करीब 45 फिल्मों में काम किया और अपने अभिनय का जादू हर तरफ फैला दिया. मंदाकिनी की आखिरी फिल्म जोरदार थी, जो 1996 में रिलीज हुई थी.
जब दाऊद संग जुड़ा मंदाकिनी का नाम
राम तेरी गंगा मैली फिल्म के जिस सीन से मंदाकिनी को शोहरत मिली, उसी सीन ने उनकी जिंदगी में मुश्किलें भी बढ़ाईं. कहा जाता है कि सफेद साड़ी में भीगती मंदाकिनी को देखकर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम भी फिदा हो गया था. इसके बाद मंदाकिनी और दाऊद की एक तस्वीर सामने आई, जिसके बाद दोनों के अफेयर की चर्चा होने लगी. उस वक्त मंदाकिनी पर आरोप लगे कि दाऊद की वजह से उन्हें फिल्मों में रखा जाता है, जिसका असर उनका करियर पर भी नजर आने लगा. ऐसे में मंदाकिनी ने दाऊद से मुलाकात की बात तो कबूली, लेकिन अफेयर की खबरों से साफ इनकार कर दिया था.
इस शख्स से मंदाकिनी ने की शादी
बता दें कि साल 1990 के दौरान मंदाकिनी ने डॉ. काग्युर रिनपोचे से शादी की थी. अब मंदाकिनी अपने पति और बच्चों के साथ मुंबई के यारी रोड स्थित अपने घर में रहती हैं. उनके पति तिब्बतन हर्बल सेंटर चलाते हैं.
एक टिप्पणी भेजें