Jaya Kishori Statement On Hindu Rashtra: मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट के बीच इंदौर में मोटिवेशनल स्पीकर जया (Jaya Kishori) किशोरी ने राजनीति को लेकर अपने विचार रखे.जय किशोरी से जब पूछा गया कि राजनीति में राजनीति कैसी होनी चाहिए, तो उनका जवाब था कि राजनीति कृष्ण की तरह होनी चाहिए ना कि दुर्योधन की तरह.
मौजूदा राजनीति को लेकर जया किशोरी से मीडियाकर्मियों ने प्रश्न किया. इस पर जया किशोरी ने अपनी बात रखी. "उन्होंने कहा अगर आप महाभारत देखोगे तो श्री कृष्ण ने महाभारत में केवल राजनीति ही की थी और कुछ नहीं किया.यदि वह चाहते तो खुद लड़ सकते थे, लेकिन उन्होंने बैठे-बैठे सारे काम कर दिए. राजनीति खराब चीज नहीं है लेकिन उसे कृष्ण की भांति करना होगा. दुर्योधन की तरह नहीं. दरअसल, जया किशोरी इंदौर में एक कथा के सिलसिले में आई हैं. वो 21 मई तक इंदौर में कथा करेंगी.
हिंदू राष्ट्र पर बोलीं
हिंदू राष्ट्र पर अपनी राय रखते हुए जया किशोरी ने कहा कि सनातनी होने के नाते उन्हें इस बात की बेहद खुशी होगी कि भारत हिंदू राष्ट्र बने, लेकिन ये काम सरकार का है. वो देखे कि हिंदू राष्ट्र बनाने के लिये सभी चीजें नियम और कायदे के साथ हो. साथ ही अगर संविधान के दायरे में रहकर यदि हिंदू राष्ट्र मिलता है, तो वो प्रसन्न होंगी. या किशोरी से जब द केरला स्टोरी फ़िल्म को लेकर प्रश्न किया गया तो उनका उत्तर सधा हुआ था. इस प्रश्न के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि फिल्में बनती रहती हैं, लेकिन यह हमारे विवेक पर निर्भर करता है कि हम फिल्म को कैसे देखते हैं और उससे क्या सीखते हैं? कोशिश करनी चाहिए कि फिल्मों से हम अच्छी चीजें सीखें और जो नकारात्मक चीजे हैं उससे दूर रहें.
एक टिप्पणी भेजें