जगदलपुर में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद यह सभी धमतरी भाग गए थे। यहां से वापस उत्तर प्रदेश निकलने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरा और परिस्थिति जन्य क्षेत्रों की मदद से तुरंत ही टीम तैयार की और धमतरी रवाना की। धमतरी में टीम ने इन आरोपियों की पतासाजी करते हुए बस में बैठने के दौरान सभी को रंगे हाथों पकड़ लिया। पूछताछ में चारों ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। चोरी किए गए सामान को बरामद करने के साथ कुछ आरोपियों के पास से चोरी का केस बरामद किया गया है।
मामले में धमतरी पुलिस ने भी बस्तर पुलिस का साथ दिया, जिसकी वजह से आरोपियों को समय रहते पकड़ा गया। बस्तर पुलिस ने आरोपियों का शहर के मुख्य मार्ग में जुलूस भी निकाला। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से चोरी की वारदातों में इजाफा हुआ है, जिसके चलते ही पुलिस भी चोरों को पकड़ने में मुस्तैदी बरत रही है। आरोपियों को पकड़ने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
बुधवार, 17 मई 2023
बीते सोमवार को जगदलपुर शहर के अलग-अलग चार दुकानों पर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटों के अंदर पकड़ने में कामयाबी हासिल की।पकड़े गए सभी आरोपियों से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है। यह चारों आरोपी उत्तर प्रदेश मेरठ के रहने वाले हैं।
एक टिप्पणी भेजें