प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है, इसका एक उदाहरण उस वक्त सामने आया जब यूपी में मारे गए गैंगस्टर अतीक अहमद को फॉलो करने वाले बदमाश ने अपने जन्मदिन की पार्टी में एक युवक का सिर फोड़ दिया।इतना ही नहीं उसने इलाके में भी जमकर उत्पात मचाया, और गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। उधर, विवाद को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स क्षेत्र में तैनात किया गया था। युवक ने जन्मदिन से पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट कर धमकाया था कि 18 मई को राऊ में आतंक मचेगा। युवक की इस पोस्ट के बाद हिंदूवादी संगठन सक्रिय हो गए, और उन्होंने युवक के खिलाफ पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है।
कुछ ऐसा है पूरा मामला
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, कुछ लोगों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है, जहां फरियादी ने बताया कि, आरोपी ने घर के सामने टेंट लगा रखा था, जहां गाड़ी हटाने की बात पर उसने गाली गलौज और मारपीट की, इतना ही नहीं फिर भी फोड़ दिया। वहीं बचाओ के लिए आए अन्य लोगों पर भी आरोपी ने साथियों के साथ हमला बोल दिया। वहीं हमला करने के बाद आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर कॉलोनी में जमकर उत्पात मचाया। उधर, विवाद की सूचना मिलते ही हिंदूवादी संगठन से जुड़े तमाम लोग घटनास्थल पर पहुंच गए।
सोशल मीडिया पर दी धमकी
जानकारी के मुताबिक आरोपी ने कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि भाई के बर्थडे पर राऊ में आतंक होगा। वहीं इस घटनाक्रम के बाद पुलिस ने आरोपी का सोशल मीडिया अकाउंट चेक किया तो उसमें यूपी के मारे गए माफिया अतीक अहमद का फोटो भी मिला है, इससे यह प्रतीत होता है कि आरोपी, माफिया अतीक अहमद को फॉलो करता था। उधर, पुलिस अब मामले की जांच में जुटी हुई है। इधर, राऊ में घटनाक्रम के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर नजर आ रहा है।
एक टिप्पणी भेजें