गुरुग्राम, सेक्टर 40 थाना क्षेत्र में एक युवती से नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। युवती की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ सोमवार को थाने में केस दर्ज किया गया है।शिकायत के अनुसार सेक्टर 40 निवासी एक 36 वर्षीय युवती की कुछ दिनों से तबीयत खराब थी। उसने अपनी दोस्त को इसकी जानकारी दी। दोस्त ने अपने परिचित डॉक्टर के पास जाने की सलाह दी। इसके बाद दोस्त के बुलाने पर युवती सेक्टर 40 के ही एक होटल में पहुंची। यहां युवती की फ्रेंड और डॉक्टर बैठे हुए थे।
उसकी दोस्त ने उसके साथ मौजूद व्यक्ति की पहचान डाक्टर राकेश के रूप में कराई। आरोप है कि उन्होंने बातचीत के दौरान युवती को नशीला पदार्थ मिलाकर कोल्ड ड्रिंक पिला दी। युवती के बेहोश होने पर दोस्त कमरे से बाहर चली गई। इसके बाद आरोपित डॉक्टर ने युवती के साथ दुष्कर्म किया।
होश में आने पर युवती ने इसकी शिकायत सेक्टर-40 थाना पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर 40 थाना प्रभारी सतीश का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपित डॉक्टर को गिरफ्तार किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें