शुक्रवार, 19 मई 2023
रोहित शेट्टी की 'गोलमाल' सीरीज सभी ने देखी है, इसके सभी सीक्वल सुपरहिट साबित हुए थे. अब फैंस बेसब्री से गोलमाल 5 का इंतजार है. साल 2017 में 'गोलमाल अगेन' के बाद, फिल्म निर्माता ने फिल्म 'सिम्बा' के 'आंख मारे' गाने के माध्यम से पॉपुलर फिल्म के सीक्वल के आने का संकेत दिया था.
अब श्रेयस तलपड़े ने एक इंटरव्यू में गोलमाल 5 को लेकर अपडेट शेयर किया है. साथ ही फिल्म में अजय देवगन और बाकी कलाकार संग मस्ती किये हुए पल भी साझा किये.
गोलमाल 5 पर क्या बोले श्रेयस तलपड़े
सच कहूं तो फैंस ही नहीं, हम भी 'गोलमाल 5' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कोरोना महामारी के आने से ठीक पहले, रोहित शेट्टी और अजय देवगन ने घोषणा की थी कि हम गोलमाल की अगली सीक्वल करेंगे. हालांकि, दुर्भाग्य से, COVID हुआ और फिर चीजें बदल गईं. इसलिए ईमानदारी से कहूं तो हमें पता नहीं है कि कहानी क्या है. इसकी जानकारी सिर्फ रोहित शेट्टी को है. इसलिए एक बार जब वह हमें फोन करके बताएंगे, तो हम इसके बारे में और बात कर पाएंगे. लेकिन हां, फैंस की तरह हमें भी 'गोलमाल 5' का बेसब्री से इंतजार है.
गोलमाल सीरीज से जुड़ी आपकी सबसे प्यारी यादें क्या हैं?
खैर, एक नहीं ऐसी कई हसीन यादें हैं. जिस दिन से मुझे 'गोलमाल रिटर्न्स' के लिए बुलाया गया था और उस विशेष किरदार के बारे में बताया, जिसे 'गोलमाल अगेन' की शूटिंग तक सभी ने पसंद किया था. 'गोलमाल' के सेट पर हर दिन पार्टी और पिकनिक होती थी. हमें अपने कप्तान रोहित शेट्टी को इसका श्रेय देना चाहिए, क्योंकि उनके सेट पर माहौल हमेशा मजेदार होता है. लोग मजाक करते हैं, गाते हैं, नाचते हैं और साथ ही जब काम करने का समय आता है, तो हम इसे ईमानदारी से करते हैं. हमारी सभी ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री स्क्रीन पर दिखाई देती है और दर्शकों को कैरेक्टर के बारे में, कहानी के बारे में और फ्रेंचाइजी के बारे में भी यही पसंद है.
एक टिप्पणी भेजें