फतेहपुर : मतांतरण व निकाह के इरादे से हिंदू किशोरी को बरगला कर विशेष संप्रदाय का पड़ोसी युवक अगवा कर ले गया। तीन दिन बाद रविवार को किशोरी किसी तरह आरोपित के चंगुल से छूटकर मां के साथ कोतवाली पहुंची।
जिस पर कोतवाली पुलिस ने छेड़खानी व अपहरण की साजिश रचने में मुख्य आरोपित समेत छह लोगों के विरुद्ध पाक्सो अधि.(प्रोटेक्शन आफ चिल्ड्रेन फ्राम सेक्सुअल अफेंसेस एक्ट) के तहत अपहरण व छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने मुख्य आरोपित खुर्शीद अहमद व साजिश रचने वाले इसके मां-पिता को बाकरगंज से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सदर कोतवाली के एक मुहल्ले में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी के स्वजन गत 18 मई को बाजार गए थे। तभी विशेष संप्रदाय का पड़ोसी खुर्शीद अहमद घर में घुस आया और किशोरी को बरगला कर 20 हजार रुपये नकद, एक लाख रुपये के जेवर समेत अगवा कर ले गया था।
पीड़ित पिता ने 20 मई को मुख्य आरोपित खुर्शीद अहमद, मां खैरून निशा, शाह मोहम्मद, इरशाद अहमद, मो. राशिद, इब्राहिम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी। बताते हैं कि इसकी सूचना बजरंग दल व विहिप कार्यकर्ताओं को मिली तो कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पुलिस पर सख्त कार्रवाई को कहा था। 21 मई रविवार को किशोरी अपने घर पहुंची और मां से आपबीती बताई। जिस पर पुलिस ने मुख्य आरोपित, इसकी मां व पिता को गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाली इंस्पेक्टर अमित कुमार मिश्र ने बताया कि हिंदू किशोरी को अगवा कर उस पर मतांतरण व निकाह का दबाव डालकर छेड़खानी करने वाले खुर्शीद अहमद व अपहरण में सहयोग करने वाले इसके पिता इकबाल अहमद व मां खैरून निंशा को गिरफ्तार करने के बाद इन तीनों को जेल भेज दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें