Delhi News: दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में एक 16 साल की लड़की की बेरहमी से हत्या ने लोगों की रूह कंपा दी है. वहीं इस हत्या का वीडियो सामने आने के बाद लेग दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं.ऐसे में बीजेपी सासंद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ट्वीट कर कहा कि, 'अगर अपनी बहन या बेटी पर ऐसा वहशी हमला होता तो भी क्या ये लोग ऐसे ही चलते चले जाते. जानवर सिर्फ़ वो नहीं, सब हैं.'
वहीं इससे पहले दिल्ली बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि, ताज्जुब और डराने वाली बात यह है कि इस तरह की वारदात को राजधानी में बेखौफ होकर अंजाम दिया जा रहा है. एक नाबालिग हिंदू लड़की को कुचल-कुचलकर मारा जा रहा है. हालात इतने खराब हैं कि दिल्ली में ही गली-गली में 'द केरल स्टोरी' जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. अभी हम श्रद्धा को न्याय दिलाने के लिए संघर्षरत थे कि एक और हिंदू नाबालिग लड़की की दिल दहलाने वाली हत्या ने सबको सन्न कर रख दिया है'.
स्वीति मालीवाल ने दिल्ली पर उठाया सवाल
इसके साथ ही स्वाति मालीवाल ने कहा कि एक लड़की की बेरहमी से हत्या की ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. कई लोगों ने इसे देखा लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. उन्होंने दावा किया है कि दिल्ली महिलाओं और लड़कियों के लिए बेहद असुरक्षित हो गई है. उन्होंने केंद्र सरकार से दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय, दिल्ली के एलजी, डीसीडब्ल्यू प्रमुख और दिल्ली सीएम के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाने की मांग की है.
एडिशनल डीसीपी ने क्या कहा?
वहीं, आउटर नॉर्थ दिल्ली के एडिशनल डीसीपी राजा बांठिया ने इस घटना को लेकर कहा कि नाबालिग लड़की की हत्यारोपी साहिल की उम्र 20 साल है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 6 टीमें गठित की गई हैं. हमारी जांच चल रही है. उसके माता-पिता इस मामले में सहयोग कर रहे हैं.आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
एक टिप्पणी भेजें