फौजी ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर अपने साले को ही बंधक बना लिया. इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस गांव के कई लोग फौजी के पक्ष में आकर पुलिस दल पर पथराव करने लगे. इसमें एक पुलिसकर्मी दशरथ राम जख्मी हो गए.
पुलिस ने इस मामले में आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है. प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है. मुख्य आरोपी फौजी अर्जुन गिरी घर से फरार बताया गया है. यह घटना पश्चिम चंपारण के मझौलिया थानाक्षेत्र के रामनगर बनकट पंचायत वार्ड सात की है.
पूरे घटना की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि रामनगर बनकट में अर्जुन गिरी का पत्नी से हमेशा विवाद चलता रहता है. उसका साला भी आया हुआ था. फौजी ने उसे भी बंधक बनाकर घर में कैद कर लिया है. सूचना के आलोक में अपर थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, प्रशिक्षु दारोगा राजीव रंजन कुमार, अनुज कुमार आदि दल बल के साथ घटनास्थल पर गए, तो अर्जुन गिरी और उसके परिजन अन्य ग्रामीण एकत्र होकर पुलिस दल पर हमला बोल दिये. इसमें ग्रामीणों की ओर से चलाये गये पत्थर से सिपाही दशरथ राम बुरी तरह जख्मी हो गया. उन्हें तत्काल पीएचसी लाया गया जहां से बेहतर चिकित्सा के लिए चिकित्सकों ने बेतिया रेफर कर दिया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि अर्जुन गिरी का अपनी पत्नी से पूर्व से ही विवाद चल रहा है. वह बराबर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करते रहता है. इसमें अर्जुन गिरी के पिता जेल भी जा चुके हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में कांड अंकित कर छह लोगों को हिरासत में लिया गया है. सास, ननद, जेठानी समेत 20 नामजद तथा 30 अज्ञात लोगों को प्राथमिक अभियुक्त बनाया गया है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में पुलिस द्वारा छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें मुन्ना साह, बच्चा साह, जोगी साह, लठा उर्फ अली हुसैन हवारी इब्राहिम मियां तथा एक महिला शामिल है. अर्जुन गिरी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. पुलिस नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए हर संभव ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. बताते चलें कि पथराव के दौरान पुलिस का एक वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ है.
एक टिप्पणी भेजें