हरियाणा न्यूज़ डेस्क, दिल्ली मेरठ मार्ग पर रेलवे रोड चौकी के पास सुबह 910 बजे दो बदमाशों ने दुकान में घुसकर व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी.
हत्या करने वाले बदमाश बुलेट पर सवार होकर आए थे. एक बदमाश बुलेट पर ही बैठा रहा, जबकि दूसरे बदमाश ने दुकान में जाकर गोली मारी थी.
हत्या करने के बाद बदमाशों ने दो राउंड हवाई फायरिंग भी की. प्रॉपर्टी विवाद को लेकर हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है. डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए. दिल्ली मेरठ मार्ग पर रेलवे रोड पुलिस चौकी के पास मुकेश गोयल 45 वर्ष अपनी पत्नी अवतिका गुप्ता, पुत्री रिया गुप्ता व पुत्र अनिमेष गुप्ता के साथ रहते थे. वह नीचे दुकान करते और ऊपर उनका मकान है. उनकी दुकान का नाम गोयल टेलीकॉम है.
सुबह 855 बजे उन्होंने अपनी दुकान खोली. साफ-सफाई करने के बाद वह काउंटर के पास पड़ी कुर्सी पर बैठ गए. सुबह 910 बजे उनकी दुकान के बाहर एक बुलेट आकर रुकी. बुलेट पर दो युवक सवार थे और उन्हें मुंह पर नकाब पहन रखा था. एक युवक बुलेट से उतरकर दुकान के अंदर गया और मुकेश गोयल पर तीन राउंड फायरिंग की. दो गोली मुकेश गोयल के सिर पर जा लगी,जबकि एक गोली मिस हो गई. गोली लगते ही मुकेश लहुलुहान होकर कुर्सी से नीचे गिर गए. लोग उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन हालात गंभीर होने पर गाजियाबाद रेफर कर दिया. जाते समय रास्ते में ही उन्होने दम तोड़ दिया.
दुकान के अंदर घुसकर मुकेश गोयल को गोली मारने के बाद दोनों बदमाश बुलेट लेकर सड़क के बीचोबीच खडे हो गए. पीछे बैठे बदमाश ने पिस्टल से दो राउंड हवाई फायरिंग की और फिर दिल्ली मेरठ मार्ग की और को फरार हो गए.
व्यापारी मुकेश की हत्या करने वाले बदमाशों को पकड़ने की मांग को लेकर रात को परिजनों ने पुलिस चौकी के सामने शव सड़क पर रखकर दिल्ली मेरठ मार्ग पर जाम लगा दिया. एक घंटे तक लगे जाम के कारण वाहनों की तीन किलोमीटर लम्बी लाइन लग गई.
एक टिप्पणी भेजें