जनपद मेरठ और बुलंदशहर में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह से स्वाट और कोतवाली देहात टीम की मंगलवार की रात मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली से दो बदमाश घायलावस्था में पकड़े गए, जबकि उनके दो साथी फरार होने में कामयाब रहे।सेंट्रो कार में दिखे संदिग्ध तो पुलिस ने रोकने का किया इशारा
मेरठ के गंगानगर, किठौर और खरखोदा तथा जनपद पहासू, सिकंदराबाद और कोतवाली देहात से वांछित बदमाश की तलाश में स्वाट टीम जुटी थी। मंगलवार की देर रात कोतवाली देहात क्षेत्र के भूड़ चौराहे पर एक सेंट्रो कार में संदिग्ध लोग पुलिस को दिखे। पूछताछ करने पर बदमाशों ने गाजियाबाद की और कार दौड़ा दी। आरटी सेट के जरिए थाना सिकन्द्राबाद पुलिस को सूचना दी गयी। दोनों पुलिस टीमों व स्वाट टीम ने कार सवार बदमाशों को ग्राम अलीपुर गिझोरी महबूवपुर कलां के नजदीक बदमाशों को घेर लिया गया।
बदमाशाें ने किया पुलिस पर फायर
घिरता देख बदमाशों ने टीम पर फायर झोंक दिया और खेतों में घुसकर फरार होने का प्रयास किया। जवाबी फायरिंग में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। जबकि उनके दो अन्य साथी फरार हो गए पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम पवन पुत्र पप्पू सिंह निवासी ग्राम करौरा थाना पहासू बुलंदशहर तथा रामगोपाल उर्फ गोलू पुत्र जीत सिंह निवासी बड़ला केथवाड़ा थाना मुड़ाली जनपद मेरठ बताया। पवन के खिलाफ 19 और रामगोपाल के खिलाफ 16 मुकदमे दर्ज है।
अधिकारी बोलेः
पकड़े गए बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं, लूट, चोरी और जानलेवा हमले के मामले में वांछित चल रहे थे, इनके फरार साथियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सुरेंद्र नाथ तिवारी, एसपी सिटी।
एक टिप्पणी भेजें