सोमवार, 29 मई 2023


डांग गाड़विहिर में बीते कई दिनों से नेटवर्क खराब। BSNL अधिकारियों की लापरवाही, उपभोक्ताओं पर पड़ रही भारी
डांग आहवा तालुका के गाड़विहिर गांव में BSNL मोबाइल टावर में कई दिनों से नेटवर्क खराब आ रहा है.!. चल रही बातचीत के दौरान कनेक्शन टूट जाता है, और इंटरनेट बिल्कुल भी काम नहीं करता है। बहुत महंगा रिचार्ज करके और ऊपर से नेटवर्क प्रॉब्लम..? लाइट जाती है तो टावर भी बंद हो जाता है।
लोगों को तरह-तरह से लूटा जा रहा है, लेकिन वे यह नहीं समझते कि यह किसकी जिम्मेदारी है..! लेकिन अधिकारियों द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बड़ा सवाल यह है कि.. मोबाइल टावरों की निगरानी की जिम्मेदारी BSNL (दूर संचार निगम लिमिटेड) के कर्मचारियों की नहीं..? क्या उन्हें भुगतान नहीं किया जा रहा है..? BSNL मोबाइल टावर तो चला, लेकिन इंटरनेट की समस्या अभी तक हल नहीं हुई। जहां दुनिया आज दूसरे ग्रहों पर रहने की बात करती है, वहीं गुजरात के डांग जिले के ज्यादातर गांवों में आज भी नेटवर्क नहीं है!
बड़ा सवाल यह है कि डिजिटल इंडिया की बात करने वाली सरकार गांवों को डिजिटल कब करेगी..? जरूरी है कि BSNL डांग के अधिकारी इस मामले को ध्यान में रखते हुए तत्काल समस्या का समाधान करें। अफ़सोस की बात है कि 5G के जमाने में बमुश्किल 2G नेटवर्क चल रहा है। गाड़विहिर में गांव के लोगों की मांग है कि सिस्टम पर ध्यान दिया जाए और 4G की व्यवस्था की जाए।
एक टिप्पणी भेजें