शनिवार, 13 मई 2023
डांग : ई एम आर आई ग्रीन हेल्थ सर्विस के स्टाफ ने किया मातृ स्वास्थ्य परीक्षण : शिविर में मातृ दिवस मनाया गया।
डांग जिले में ई एम आर आई ग्रीन हेल्थ की विभिन्न परियोजनाओं में 108, खिलखिलाट, एम एच यू खुदकी बेस लोकेशन (आरोग्य संजीवनी), धनवंतरी रथ, 181, एम वी डी के कर्मचारियों की माताओं के लिए नि:शुल्क बॉडी चेकअप कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस शिविर में उनके आधार स्थान पर आरोग्य संजीवनी एवं धन्वंतरि रथ शिविर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
विभिन्न प्रोजेक्ट की मां का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
एक टिप्पणी भेजें