Meerut Double Murder: माता-पिता बच्चों को इसलिए पढ़ाते-लिखाते हैं कि वह बड़ा होकर उनका साहरा बनेगा. जब बुढापा उन्हें अपने आगोश में लेगा. तब बेटा बुढ़ापे की लाठी बनकर उन्हें साहरा देगा.
लेकिन उत्तर प्रदेश के मेरठ से आ रही खबर आपको भी सोचने पर मजबूर कर देगी. क्योंकि एक लड़के ने मेरठ की पॉश कॉलोनी में अपने मां-बाप का इसलिए मर्डर कर दिया. क्योंकि उसके मम्मी-पापा रोजाना झगड़ा करते थे. हालांकि पुलिस ने हत्या में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन इस तरह की घटनाएं, समाज को कितना खोखला बना रही हैं. आप खुद समझ सकते हैं.
पुलिस ने किया खुलासा
पुलिस के मुताबिक ये सनसनीखेज घटना मेरठ की सबसे पॉस कॉलोनी शास्त्रीनगर की बताई जा रही है. दरअसल, शास्त्रीनगर में सोमवार की रात पति व पत्नी की हत्या गला रेतकर कर दी गई थी. कॉलोनी के लोगों ने ही पुलिस को घटना की जानकारी दी थी. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. लेकिन एडीजी सहित कई थानों की पुलिस घटना को वर्कआउट करने में लगी थी. मंगलवार की रात सीसीटीवी में दंपति का बेटे की कुछ फुटेज दिखाई दी. जिसके बाद पुलिस ने मृतक दंपति के बेटे धर दबोचा. उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने कबूल कर लिया कि मां-बाप की हत्या उसी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर की है.
रोज-रोज के झगड़ों से था परेशान
मेरठ के एसएसपी रोहित सजवान ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. हत्यारे आर्यन ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसका पिता हमेशा घर शराब पीकर आता था. साथ ही मां की पिटाई करता था. रोज-रोज के झगड़ों से वह परेशान आ गया था. इसलिए अपने दोस्त आदित्य के साथ मिलकर उसने पिता की हत्या का प्लान बनाया. प्लान के मुताबिक सोमवार की रात को उसने पिता को मैगो शेक में नशीली दवाई मिला दी थी. जिसे पीकर पिता बेहोश हो गए थे. तभी उसने पिता की गला रेतकर हत्या कर दी.
मां ने किया था विरोध
जैसे ही उसने दोस्त आदित्य के साथ मिलकर पिता को मौत के घाट उतारा. तभी मां की आंख खुल गई. मां ने पिता की हत्या का विरोध किया. जिसके बाद उन्होने मां का गला रेत डाला. जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद पुलिस से बचने के लिए आरोपी आर्यन उसका दोस्त मौके से फरार हो गए. लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपियों को चिंहित कर धर दबोचा. दोनों आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
HIGHLIGHTS
दोस्त के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम, मेरठ की पॉश कॉलोनी की घटना
पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार, प्रेस कॉफ्रेंस कर किया खुलासा
बेटे ने पुलिस की सख्ती के बाद कबूल किया जुर्म, इलाके में चर्चा का विषय बनी घटना
एक टिप्पणी भेजें