बता दें कि मंगलवार को पोस्ट को लेकर बवाल हुआ था। बड़ी संख्या में लोग आक्रोशित होकर तिलहर कोतवाली का घेराव करने पहुंचे थे, यहां पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष इमरान खान द्वारा की गई शांति की अपील के बाद लोग अपने अपने घरों की ओर चले गए, बाद में पुलिस ने गणमान्य लोगों के साथ में बैठक कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इस दौरान 4 वकीलों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने डभौरा गांव के आरोपी वरुण धवन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
बता दें कि पहले भी तिलहर में इस तरह के विवाद हो चुके हैं मुकदमे बाजी के दौरान लोगों की गिरफ्तारियां भी हो चुकी हैं बुधवार को एक बार फिर विवादित पोस्ट के बाद हंगामा हो गया। बता दें कि विवाद को लेकर शाहजहांपुर से लेकर बरेली तक के आला अधिकारी सक्रिय रहे पल-पल की वह रिपोर्ट लेते रहें आला अधिकारियों ने तिलहर पुलिस को आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश देने के लिए टीमों का गठन कर चुकी है देर रात दबिश भी दी जाने लगी।
एक टिप्पणी भेजें