- डांग जिले के घोघली, कासवदहाड, सुंन्दा, गांव की खराब सड़क से आमजन परेशान, जिम्मेदार बेखर। | सच्चाईयाँ न्यूज़

बुधवार, 31 मई 2023

डांग जिले के घोघली, कासवदहाड, सुंन्दा, गांव की खराब सड़क से आमजन परेशान, जिम्मेदार बेखर।

दैनिक सच्चाईयाँ के लिए डांग रिपोटर धुलेमिलन की खास रिपोर्ट

डांग जिले के आहवा तालुका के घोघली, कासवदहाड, सुंन्दा, गांव में सड़क का इतना बुरा हाल है कि बाइक चलना भी मुश्किल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि समस्या को लेकर कई बार लोक निर्माण विभाग और प्रशासन को अवगत करवाया, लेकिन आजतक सिवाए आश्वासन के कुछ नहीं मिला है। अधिकारियों की लापरवाही और अनदेखी के कारण लोग समस्याओं का सामना करने को मजबूर हैं। डांग जिले के आहवा, घोघली, कासवदहाड, सुंन्दा, गांव की तरफ जाने वाली सड़क की हालत बहुत ही खराब है, जिस कारण क्षेत्रवासियों को परेशानियों से सामना करना पड़ रहा है। मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं, जिस कारण हादसों का अंदेशा बना हुआ है। बरसात के दौरान के सड़क की। स्थिति और भी खराब हो जाती है। शासन-प्रशासन की अनदेखी का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। इन मार्गों से वाहनों की आवाजाही तो दूर पैदल निकलना भी दूभर है। बारिश में तो हाल बद से बदतर हो जाते हैं। हालांकि सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के उद्देश्य से लोकनिर्माण विभाग हर साल पैच वर्क कराया जाता है। हकीकत यह है कि ज्यादातर स्थानों पर मरम्मत का काम कागजों में ही सिमटकर रह जाता है। कई सड़कों पर घटिया निर्माण सामग्री डालकर इतिश्री कर ली जाती है। इसका खामियाजा भुगतते हैं ग्रामीण क्षेत्र के लोग। डांग जिले के आहवा तालुका के घोघली, कासवदहाड, सुंन्दा, गांव की सड़क वर्षों से बनी ही नहीं है। वर्षों से अधिक समय हो गया। सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। ग्रामीणों का कहना है की घोघली, कासवदहाड, सुंन्दा, गांव की हालत को लेकर कई बार शासन से लेकर उच्चाधिकारियों से शिकायत भी की गई, लेकिन नतीजा सिफर रहा। लेकिन इस गांव में नहीं तो गांव के सरपंच ध्यान दे रहे है ना हीं प्रशासन और ना ही कोयी उच्चअधिकारी। ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों से शीघ्र सड़क बनवाए जाने की मांग की।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...