नई दिल्ली:-राजपार्क इलाके में बीती रात स्कूटी फिसलने पर हुए विवाद में तीन से चार आरोपियों ने एक युवक की लात घूसों से बुरी तरह से पिटाई की उसके सिर में भी बीयर की बोतल फोड़ दी।जब उसका दोस्त बचाने आया। आरोपियों ने उसकी चाक़ू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाक़ू भी जब्त कर लिया है। पुलिस को एक फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीती रात लरीब साढ़े 12 बजे राजपार्क पुलिस को सूरज बुक डिपो आर-1068 के सामने, मंगोलपुरी में झगड़ा और युवक को चाक़ू मारने की पीसीआर कॉल मिली थी। पुलिस तुरंत मौके ओर पहुँची। हरीश उर्फ पप्पू और उसका चचेरा भाई हरीश खून से लथपथ हालात में पड़े हुए थे। आसपास काफी ज्यादा खून पड़ा हुआ था। दोनो को तुरंत नजदीक के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हरीश उर्फ पप्पू को मृत घोषित कर दिया। जबकि प्राथमिक उपचार के बाद हरीश को छुट्टी दे दी। हरीश के बयान पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 307/302/34IPC के तहत मामला दर्ज किया। एसएचओ ललित कुमार की देखरेख में पुलिस टीम को आरोपियों को पकड़ने का जिम्मा सौंपा गया। पुलिस टीम ने ह्यूमन सोर्स और वारदात की जगह के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालने के बाद तीन से चार घंटे में नीतीश, राहुल और जतिन को उनके ठिकानों पर छापेमारी करके गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल चाक़ू और खून से सने कपड़े भी जब्त कर लिये।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक हरीश उर्फ पप्पू यू ब्लॉक मंगोलपुरी इलाके में परिवार के साथ रहता था। वह चार भाइयों में सबसे छोटा भाई था। उसने कुछ समय पहले ही डीयू से पढ़ाई छोड़ दी थी। फिलहाल वह मंगोलपुरी स्थित मॉल में नोकरी कर रहा था। उसके पिता का देहांत हो चुका है। पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि रात को एक बर्थडे पार्टी में हरीश उर्फ पप्पू अपने चचेरे भाई हरीश के साथ गया था।
जब वापिस आया तो जीजा अरुण को स्कूटी से उनको छोड़ने के लिए चला गया था। साथ मे हरीश भी था। जीजा को छोड़कर जब दोनो घर वापिस आ रहे थे। आर ब्लॉक मंगोल पुरी पहुंचे, तो स्पीड ब्रेकर पर संतुलन बिगड़ गया और स्कूटी समेत गिर गए। वही पर आरोपी नितेश राहुल और जतिन जो एक ही इलाके में रहते थे, ने एक-दूसरे के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।
बहसबाजी और गाली गलौच के बीच आरोपियों ने पास ही खड़ी रेहड़ी से बोतलें जबरन उठाई और शिकायतकर्ता हरीश की पिटाई शुरू कर दी। सिर और चेहरे पर चोटें आई हैं। जब हरीश उर्फ पप्पू ने उसे बचाने की कोशिश की तो सभी आरोपियों ने उसे पीटना शुरू कर दिया और आरोपी नीतेश ने हरीश उर्फ पप्पू को दाहिनी ओर पीछे चाकू से वार किये।
एक टिप्पणी भेजें