थाना दौराला पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना पर
पंजीकत मु0अ0सं0 141/23 धारा 457/380 भादवि,मु0अ0सं0 147/23 धारा
457/380 भादवि, मु0अ0सं0 149/23 धारा 457/380 भादवि मे चोरी के माल के
साथ अभियुक्तगण 1.दानिश पुत्र अनीश 2.सोवी उर्फ सावेज पुत्र जावेद निवासीगण नई
वस्ती ईदगाह रोड कस्वा व थाना सरधना मेरठ 3.शादाब उर्फ जुम्मन पुत्र रहीसू निवासी
किला खैवास थाना सरधना मेरठ 4. शाहरूख पुत्र नशीम निवासी मौ0 धर्मपुरा थाना
सरधना मेरठ को रेलवे कोरीडोर सरधना रोड फ्लाईओवर से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से अभियुक्त दानिश पुत्र अनीश उपरोक्त से एक तमंचा
12 बोर व 02 जिन्दा कारतसू 12 बोर एवं अभियुक्त सोवी उर्फ सावेज पुत्र जावेद
उपरोक्त व शाहरूख पुत्र नशीम उपरोक्त से एक-एक अदद चाकू नाजायज बरामद किया
गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व थाना दौराला पर विधिक कार्यवाही की गयी है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
1. बदानिश पुत्र अनीश नि0 नई वस्ती ईदगाह रोड कस्वा व थाना सरधना मेरठ।
2. सोवी उर्फ सावेज पुत्र जावेद नि0 नई वस्ती ईदगाह रोड कस्वा व थाना सरधना मेरठ
।
3. शादाब उर्फ जुम्मन पुत्र रहीसू नि0 किला खैवास थाना सरधना मेरठ ।
4. शाहरूख पुत्र नशीम नि0 मौ0 धर्मपुरा थाना सरधना मेरठ ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण से बरामदगी का विवरण-
1. अभि0 दानिश से एक अदद तमंचा 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कार0 12 बोर व एक
गले चौन पीली धातु, एक चांदी का सिक्का और हाथ फूल सफेद धातु एक जोडी बिछुए
सफेद धातु एक जोडी पायल सफेद धातु व एक घडी सोनाटा ।
2. अभि0 सोवी उर्फ सावेज से एक अदद चाकू नाजायज व एक माथे का टीका पीली धातु
, एक पीली धातु का गले का सैट , एक जोडी पायल सफेद धातु, एक जोडी बिछुए सफेद
धातु ,एक छोटा लोकेट पीली धातु जिसपर ओम लिखा है व एक चौन पीली धातु की।
3. शाहरूख से एक अदद चाकू नाजायज व एक गले का सैट पीली धातु ,एक सिक्का सफेद
धातु, एक नोस पिन पीली धातु और एक जोडी बिछुए सफेद धातु ,एक लोंग सफेद धातु ।
3. अभि0 शादाब से एक लोही की रौड व पहनी पैंट की दाहिनी जैब से प्लास्टिक की
थैली मे दो अंगूठी व एक झुंमकी पीली धातु ,एक सिक्का सफेद धातु ,एक नोज पिन पीली
धातु व एक जोडी बिछुये ,एक जोडी पायल सफेद धातु।
गिरप्तारी करने वाली पुलिस टीम -
1. उ0नि0 महेश कुमार, थाना दौराला जनपद मेरठ। ।
2. उ0नि0 योगेश गिरी, थाना दौराला मेरठ।
3. है0का0 654 दीपक कुमार, थाना दौराला, जनपद मेरठ।
4. है0का0 804 धीरेन्द्र कुमार थाना दौराला मेरठ।
5. है0का0 1577 दिनेश कुमार थाना दौराला मेरठ ।
6. का0 3217 मधुसूदन, थाना दौराला, जनपद मेरठ।
7. का0 3216 आकाशदीप, थाना दौराला मेरठ ।
8. का0 2331 नवीन शर्मा थाना दौराला मेरठ।
9. का0 2726 अनुज कुमार थाना दौराला मेरठ।
एक टिप्पणी भेजें