दिनांक 23.05.2023 को थाना कंकरखेडा पुलिस द्वारा
अभियुक्त साजिद पुत्र सही मौहम्मद नि0 ज्ञानपुर थाना भावनपुर मेरठ को मय 900 ग्राम
अवैध गांजे के साथ डिवाईडर रोड़ थाना कंकरखेडा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया ।
बरामदगी के आधार पर थाना कंकरखेडा पर मु0अ0स0 306/2023 धारा 8/20
एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
साजिद पुत्र सही मौहम्मद नि0 ज्ञानपुर थाना भावनपुर मेरठ ।
बरामदगी का विवरणः-
900 ग्राम अवैध गांजा ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 श्री मोहित सक्सैना
2. है0का0 1521 सन्दीप भाटी
3. का0 1607 लोकेश कुमार
एक टिप्पणी भेजें