बुधवार, 31 मई 2023

थाना बहसूमा पुलिस द्वारा गौतस्कर शमीम बंजारा व सलमान बंजारा की अवैध संपत्ति की जब्तीकरण की कार्यवाही की गई।
थाना फलावदा पर पंजीकृत मु0अ0स0 147/2022 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट बनाम शमीम बंजारा आदि की विवेचना थानाध्यक्ष बहसूमा सम्पादित की जा रही है। दौराने विवेचना मुकदमा उपरोक्त के अभियुक्त शमीम बंजारा पुत्र पीरू बंजारा निवासी मौ0 बंजारान कस्बा व थाना फलावदा मेरठ द्वारा एक संगठित गिरोह बनाकर गौकशी, गौतस्करी जैसे अपराध कारित कर अर्जित अवैध धन से अपने स्वयं के नाम व अपने भाई सलमान बंजारा पुत्र पीरू निवासी मौ0 बंजारान कस्बा व थाना फलावदा मेरठ के नाम ग्राम महलका फलावदा में खाता सं0 0030 खसरा न0 230 में रकबई 1.1815 है0 वर्ग मी0 खरीदी गयी सम्पत्ति जिसकी कुल अनुमानित मूल्य लगभग 1,85,00,000/- (एक करोड पिच्चासी लाख रुपये)
आज दिनांक 31.05.2023 को जिलाधिकारी महोदय के आदेश पत्राक सं0- 602/रीडर/जि0म0/2023 दिनाक 23.05.2023 व वाद सं0- D203111520003653 के अनुपालन में प्रशासक नियुक्त क्षेत्राधिकारी सरधना व क्षेत्राधिकारी मवाना व नयाब तहसीलदार सरधना की उपस्थित मे थानाध्यक्ष बहसूमा व थाना प्रभारी फलावदा मय फोर्स के साथ खाता सं0 00030 खसरा न0 230 मे रकबई 1.1815 है0 वर्ग मी0 अनुमानित मूल्य 1,85,00,000/- (एक करोड पिच्चासी लाख रुपये) को अन्तर्गत धारा 14(1) गैगस्टर एक्ट के अन्तर्गत जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी
मौके पर जब्तीकरण सम्बन्धित नोटिस बोर्ड लगाया गया तथा लाउडस्पीकर से एनाउंस कराया गया ।
एक टिप्पणी भेजें