बुधवार, 24 मई 2023
लिसाड़ीगेट पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित चल रहे ऊंचा सिद्दीकनगर निवासी शहजाद उर्फ भूरा, फईम को गिरफ्तार किया है। दोनो गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित चल रहे थे। मंगलवार को पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
सीओ कोतवाली अमित कुमार राय का कहना है कि दोनों को न्यायालय में पेशकर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। सीओ कोतवाली ने कहा कि दोनों आरोपियों की तलाश काफी समय से की जा रही थी।
इनके घर पर दबिश भी गई लेकिन आरोपी पुलिस के पहुंचने से पहले फरार हो जाते थे। उन्होंने बताया कि आज तड़के मुखबिर से मिली सूचना के दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
एक टिप्पणी भेजें