मंगलवार, 16 मई 2023
पुष्पा, आरआरआर और पोन्नियन सेल्वन जैसी बिग बजट फिल्में बनाने वाले लाइका प्रोडक्शन हाउस के चेन्नई स्थित ऑफिस पर ईडी ने छापा मारा है। एशिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी की तरफ से प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किए जाने के बाद चेन्नई में लाइका के लगभग 8 ऑफिसेस में तलाशी ली जा रही है। अभी तक प्रोडक्शन हाउस ने छापे और आरोपों पर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
लाइका प्रोडक्शंस एक इंडियन एंटरटेनमेंट कंपनी है, जिसे 2014 में सुभास्करन अलीराजा ने बनाई थी। इसने तमिल सिनेमा की कई बड़ी फिल्मों का प्रोडक्शन किया है, जिनमें रजनीकांत की 2.0 और मणिरत्नम की हालिया पोन्नियिन सेलवन 1 और पोन्नियिन सेलवन 2 शामिल हैं।लाइका प्रोडक्शंस ने 2020 में रजनीकांत की फिल्म 'दरबार' का प्रोडक्शन किया था। हिंदी फिल्मों की बात करें तो इस प्रोडक्शन हाउस ने जान्हवी कपूर की गुड लक जेरी और अक्षय कुमार की राम सेतु का प्रोडक्शन भी किया है।
एक टिप्पणी भेजें