शुक्रवार, 19 मई 2023
रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से एक हैरान करने वाली घटना सामने आ रही है यहाँ एक पिता ने अपने 18 वर्षीय बेटे का क़त्ल कर दिया। हत्यारे पिता ने अपने बेटे की लाश को एक बाइक के साथ सड़क के किनारे रख दिया।इस हत्या को पिता ने एक्सीडेंट बताने का षड्यंत्र रचा। पुलिस ने बताया कि लोहदापानी गांव के कुहरू सिंगार के 18 वर्षीय बेटे टेकमनी पैकरा की डेड बॉडी 5 मई को सड़क किनारे मिली थी।
वही 18 वर्षीय मृतक के चाचा ने पुलिस से बताया कि उनके भतीजे टेकमनी की एक बाइक हादसे में मौत हो गई है। पुलिस ने इसके पश्चात् मामले की तहकीकात आरम्भ की। टेकमनी के माता-पिता ने बताया कि उनका बेटा 11वीं कक्षा में पढ़ाई करता है। वह हॉस्टल से घर आया था तथा 5 मई को मोटरसाइकिल से कहीं बाहर गया था। 6 मई की सुबह टेकमनी की मां को उनके बेटे का शव उनके घर के पास सड़क पर नजर आया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रिपोर्ट में यह सामने आया कि युवक की मौत गंभीर चोट लगने से हुई है।
पुलिस को इस केस को लेकर शक हुआ। पुलिस ने जब शख्स के घर की तलाशी ली तो उन्हें कई जगह खून के धब्बे मिले। घर के आंगन में भी खून मिले। फिर पुलिस ने फोरेंसिक टीम से खून की जांच कराई। तहकीकात में पता चला कि यह खून किसी इंसान का है। पुलिस पूछताछ में टेकमनी के माता-पिता ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। टेकमनी के पिता ने बताया कि उनका बेटा पढ़ाई में रुचि नहीं लेता था। इसके अतिरिक्त वो बाइक चलाने चला जाता था तथा देर से घर लौटता था।
इसी बात से खफा होकर युवक के पिता ने उसका क़त्ल कर दिया। पुलिस ने बताया कि क़त्ल करने के पश्चात् युवक के माता-पिता ने शव को एक बाइक के साथ सड़क के किनारे ठिकाने लगा दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
एक टिप्पणी भेजें