2024 में विपक्ष का चेहरा कौन होगा? एकजुटता की कोशिशों के बीच अब तक यह साफ नहीं हो पाया है। पीएम मोदी के खिलाफ विपक्ष में कई दावेदार ताल ठोक रहे हैं। दिल्ली और पंजाब में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी (आप) भी अपने राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पीएम की रेस में बताती है।
लोकनीति के सहयोग से एनडीटीवी ने जनता का मूड भांपने के लिए यह सर्वे किया है। 10 मई से 19 मई के बीच 19 राज्यों में किए गए सर्वे में सर्वाधिक 43 फीसदी लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक बार फिर पहली पसंद बताया है। राहुल गांधी को 27 फीसदी लोग पीएम देखना चाहते हैं। ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं, लेकिन दोनों को महज 4 फीसदी लोगों ने पहली पसंद बताया है। वहीं, अखिलेश यादव को 3 फीसदी और नीतीश कुमार को महज 1 फीसदी लोगों ने पीएम बनाने की इच्छा जाहिर की है।
कौन दे सकता है बेहतर चुनौती?
सर्वे में जब लोगों से यह पूछा गया कि पीएम मोदी कौन चुनौती दे सकता है तो 34 फीसदी ने राहुल गांधी का नाम लिया। वहीं, इस मामले में दूसरे नंबर पर अरविंद केजरीवाल हैं। 11 फीसदी लोगों ने उन्हें पीएम मोदी के खिलाफ सबसे बड़ा चैलेंजर बताया। अखिलेश यादव को 5 और ममता बनर्जी को 4 फीसदी लोगों ने बड़ा चैलेंजर माना। वहीं, 9 फीसदी ने कहा कि पीएम मोदी को कोई चुनौती नहीं दे सकता है।
एक टिप्पणी भेजें