गुरुवार, 18 मई 2023
मेरठ के कस्बा खरखौदा क्षेत्र में गांव नरहेड़ा में आए एक पिटबुल कुत्ते ने घर के बाहर खेल रहे नौ वर्षीय बच्चे पर हमला कर दिया। जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पशुपालन विभाग की टीम ने कुत्ते को पकड़कर टंकी परिसर में बने एक कमरे में बंद कर दिया। उधर, बच्चे को दिल्ली रेफर किया गया है।
गांव नरहेड़ा निवासी आबिद का नौ वर्षीय बेटा सूफियान घर के बाहर खेल रहा था। गांव में घुसे एक पिटबुल कुत्ते ने बच्चे पर हमला कर दिया। शोर सुनकर ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े तो कुत्ता वहां से भाग गया। परिजनों ने घायल बच्चे को मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया।
वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि आसपास के गांव में यह कुत्ता किसी ने पाला होगा, लेकिन कुत्ता हमलावर होने के कारण उसने उसे आवारा छोड़ दिया। कुत्ता ग्रामीणों के लिए खतरा बना हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें