क्षेत्राधिकारी कोतवाली के पर्यवेक्षण में थाना लिसाडी गेट
पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना लिसाडी गेट के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर
अभियुक्त मोबीन पुत्र नफीस निवासी काले जादू वाली गली तारापुरी थाना ब्रहमपुरी
मेरठ को पिल्लोखडी पुल के पास से गिरफ्तार किया है । वादिया से अभियुक्त मोबीन
(पति) द्वारा दहेज की मांग करना ,मांग पूरी न होने पर वादिया के साथ गाली गलौज कर
मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देना व तीन तलाक देने के सम्बन्ध में थाना
हाजा पर अभियुक्त के मोबीन (पति) के विरुद्ध मु0अ0सं0 185/23 धारा
498ए/323/504/506 भादवि व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम व 3/4 मुस्लिम महिला
(विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा) अधिनियम पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व
थाना लिसाडी गेट पर विधिक कार्यवाही की गयी है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1.मोबीन पुत्र नफीस निवासी काले जादू वाली गली तारापुरी थाना ब्रहमपुरी मेरठ उम्र
करीब 28 वर्ष ।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 185/23 धारा 498ए/323/504/506 भादवि व 3/4 दहेज प्रतिषेध
अधिनियम व 3/4 मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा) अधिनियम थाना
लिसाडी गेट मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1.उ0नि0 तेजवीर सिंह।
2.का0 1155 अरुण कुमार।
3.का0 2617 मोहित कुमार ।
एक टिप्पणी भेजें