अनुष्का-विराट ने साथ में सफर किया था शुरू
साल 2008 में अनुष्का शर्मा ने फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ के साथ डेब्यू किया था, यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी औऱ इसमें वो शाहरुख खान के साथ नजर आई थी और फिल्म ने जमकर कमाई थी. यही वो साल था, जब कोहली ने भी वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था. जी हां हैरान करने वाली बात तो है लेकिन इसी अगस्त 2018 में श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली ने अपने करियर का पहला अंतर्रराष्ट्रीय मैच खेला था. हालांकि अनुष्का की तुलना में विराट का डेब्यू कुछ खास नहीं रहा. विराट अपने पहले मैच में सिर्फ 12 रन पर आउट हो गए थे.
2013 में हुई पहली मुलाकात
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की पहली मुलाकात बेहद ही दिलचस्प थी. यह दोनों साल 2013 में एक ऐड शूट के दौरान सेट पर मिले थे. विराट कोहली ने इंटरव्यू में बताया था कि अनुष्का से पहली मुलाकात में वह काफी घबराए हुए थे और अपनी घबराहट को खत्म करने और अनुष्का से बातचीत करने के लिए उन्होंने एक जोक मारा था. दरअसल एड शूट के दौरान अनुष्का विराट से लंबी लग रही थीं तो क्रिकेटर ने कह दिया था, “आपको नहीं लगता की आपने बहुत ऊंची हील्स पहनी हैं। विराट कोहली की यह बात सुनकर अनुष्का शर्मा को गुस्सा आ गया था और उन्होंने कहा था, “एक्सक्यूज मी.” अनुष्का के ऐसे रिएक्शन के बाद अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई थी. हालांकि बाद में दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी.
इटली में रचाई थी शादी
विराट और अनुष्का ने 11 दिसंबर 2017 को शादी कर ली थी. अपनी इस शादी को रॉयल बनाने के लिए विराट-अनुष्का ने पानी की तरह पैसा बहाया गया था. जिस रिजॉर्ट में विरुष्का की शादी वो खास उनके लिए दिसंबर में खोला गया था. वर्ना ये रिजॉर्ट हमेशा अप्रैल में खुलता है. शादी के लिए 50 खास मेहमानों को ही न्योता दिया गया था. यहां एक व्यक्ति के एक हफ्ते रुकने का खर्च करीब एक करोड़ रुपए है. इस हिसाब से विराट और अनुष्का की शादी के लिए मेहमानों को ठहराने में ही 45-50 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे.
एक टिप्पणी भेजें