रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस सूत्रों ने जानकारी दी थी कि तीनों ने लॉरेंस बिश्नोई के कई इंटरव्यू देखने की बात कही थी. यह भी जानकारी मिली थी कि तीनों आरोपियों में सनी सिंह सबसे खूंखार है. उसके खिलाफ दर्जनों केस पहले से दर्ज हैं. पुलिस ने कहा कि सनी सिंह ही अरुण और लवलेश को साथ लाया था. उसने ही दोनों को मर्डर करने के लिए उकसाया था.
अतीक-अशरफ हत्याकांड
बीती 15 अप्रैल को अतीक अहमद और उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जब अतीक अहमद और अशरफ पर हमला हुआ, उस वक्त पुलिसकर्मी दोनों को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लेकर आए थे. इस दौरान मीडियाकर्मी अतीक और अशरफ की बाइट लेने की कोशिश कर रहे थे. तभी तीन लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी. 18 राउंड फायरिंग के बाद तीनों हमलावरों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था.
अतीक अहमद की हत्या के बाद से अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन और बमबाज गुड्डू मुस्लिम फरार हैं. पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है. इसके लिए पुलिस कई इलाकों में छापे भी मार रही है..
एक टिप्पणी भेजें