आज दिनांक 30.05.2023 को थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त जीशान पुत्र दिलशाद निवासी शोहराब गेट पुलिस चौकी के पास आजाद पैलेस विसाती वाली गली सैफियान मस्जिद थाना कोतवाली जनपद मेरठ व बाल अपचारी को चोरी की मोटरसाईकिल हीरो होण्डा पैशन प्रो रजि0 नं0 UP 15 AS 1638 सहित कंजर वाले पुल के पास से हिरासत पुलिस लिया गया है । दिनांक 27.05.2023 को वाहन स्वामी श्री दिलशाद पुत्र नसीर खान निवासी पीएससी कैम्प के पास श्याम नगर थाना लिसाडी गेट मेरठ द्वारा घर के बाहर से चोरी हुई मोटरसाईकिल हीरो होण्डा पैशन प्रो रजि0 नं0 UP 15 AS 1638 के सम्बन्ध में थाना लिसाडी गेट पर मु0अ0सं0 345/23 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । अभियुक्त जीशान व बाल अपचारी उपरोक्त के कब्जे से बरामद चोरी की उक्त मोटरसाईकिल के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में अन्तर्गत धारा 411 भादवि बढोत्तरी कर अभियुक्त जीशान उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष समय से पेश किया जा रहा है व बाल अपचारी को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1. अभियुक्त जीशान पुत्र दिलशाद निवासी शोहराब गेट पुलिस चौकी के पास आजाद पैलेस विसाती वाली गली सैफियान मस्जिद थाना कोतवाली जनपद मेरठ उम्र करीब 18 वर्ष ।
2. बालअपचारी
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. उ0नि0 जितेन्द्र सिंह
2. है0का0 518 लेखराज
3. का0 2484 अरूण वर्मा
4. का0 1921 कौशलेन्द्र यादव
एक टिप्पणी भेजें