हरियाणा के सोनीपत के मुरथल थाना क्षेत्र के गांव की युवती की हत्या के मामले में गिरफ्तार उसकी मां व बहनोई ने सनसनीखेज खुलासा किया है। मां अपनी बेटी के चरित्र पर संदेह करती थी।लेकिन जब बेटी के गर्भवती होने का पता लगा तो उसने दामाद को बुलाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के दौरान मां ने युवती के हाथ पकड़े और उसके दामाद ने मुंह दबाने के बाद दूसरे हाथ से गला दबा दिया था। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
डीसीपी गौरव राजपुरोहित ने बताया कि मुरथल थाना क्षेत्र के गांव की 20 वर्षीय युवती की शनिवार को मौत होने के बाद परिजनों ने उसका शव दफना दिया था। शाम को पुलिस के पास किसी ने कॉल कर सूचना दी थी कि युवती की हत्या कर शव दफनाया गया था।
पिता की मौत के बाद मां व भाई के साथ मजदूरी करती थी। पुलिस को बताया गया था कि वह शुक्रवार को भिंडी तोड़ने के लिए खेत में गई थी। वहां पर कीटनाशक का स्प्रे किया गया था। घर आने के बाद वह खाना खाकर सो गई थी। सुबह वह मृत मिली थी। उन्होंने समझा कि कीटनाशक के प्रभाव से उसकी मौत हुई है।
बाद में पुलिस ने शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराया था। जिसमें रविवार रात चिकित्सक ने युवती की हत्या किए जाने की पुष्टि कर दी थी। युवती की गला दबाकर व सिर में चोट मारकर हत्या की गई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। मामले में पुलिस को अंदेशा था कि उसकी झूठी आन के लिए हत्या की गई है।
पुलिस ने मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। युवती की मां से भी पूछताछ हुई तो उसने बताया कि उसने अपने दामाद के साथ मिलकर छोटी बेटी की हत्या की है। जिस पर पुलिस ने सोमवार रात को महिला व बाद में दिल्ली निवासी उसके दामाद को गिरफ्तार कर लिया था।
गर्भवती थी युवती, मां को चल गया था पता
पुलिस जांच में सामने आया कि युवती करीब सात सप्ताह की गर्भवती थी। युवती की मां ने बताया है कि उसे अपनी बेटी के चाल-चलन पर शक था। वह छिपकर किसी से बात करती थी। उन्होंने कई बार उसे समझाया था, लेकिन वह नहीं मानी। उन्होंने इस बारे में अपने दामाद को भी बता दिया था। महिला ने बताया कि तीन-चार दिन पहले उन्हें बेटी से पता लगा कि वह गर्भवती है। जिस पर उसने अपने दामाद को फोन कर इस मामले को बताया और बेटी की हत्या का षड्यंत्र रचा।
आधी रात को दामाद पहुंचा था घर
महिला ने बताया कि उसने 12 मई को रात में अपने दामाद को घर बुलाया था। दामाद रात 12 बजे आया और चारपाई पर सो रही बेटी को दबोच लिया। उसने बेटी के हाथ पकड़े और दामाद ने एक हाथ से मुंह दबाने के बाद दूसरे हाथ से गला दबा दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद दामाद घर चला गयाथा। 13 मई को सुबह उसने बेटी की मौत की कहानी परिवार को बताई थी।
एक टिप्पणी भेजें