ये है मामला
नसरुद्दीन पुत्र रसीद पुचपेड़ा निवासी ने पत्नी फरजाना (45) की हत्या कर दी। वहीं, घटना के बाद बेटी समरीन ने शोर मचाकर पड़ोसियों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे लोगों ने उसे दबोच लिया और उसकी जमकी धुनाई की। इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को भी घटना की जानकारी दे दी।
पुलिस के पहुंचने से पहले फरार हुआ आरोपी
बताया गया कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी ग्रामीणों को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। वहीं, मृतक के बेटे तालिब, शहजाद, फैजान और तीनों बेटियों ने बताया कि मम्मी और पापा के बीच अक्सर विवाद रहता था। बताया कि पापा मम्मी के साथ मारपीट करते थे। उन्होंने बताया कि कई बार पड़ोसियों ने समझाने का भी प्रयास किया लेकिन, घर में चल रहा विवाद खत्म नहीं हुआ। वहीं, सोमवार को मम्मी को घर पर अकेला पाकर पापा ने रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपी ने दूसरी मंजिल पर इस वारदात को अंजाम दिया
उधर, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सीओ सदर देहात देवेश सिंह ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए मृतक के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया गया कि गांव मेदपुर निवासी हनीफ की बेटी फरजाना की शादी पुचपेड़ा निवासी नसरुद्दीन के साथ हुई थी। शादी के बाद कुछ समय तक सही चलता रहा लेकिन, उसके बाद पति और पत्नी के बीच विवाद रहने लगा। यह विवाद इतना बढ़ा की नसरुद्दीन ने पत्नी की जान ही ले ली।
सीओ देहात का कहना है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें